आज के इस पोस्ट में हम आपको SSC GD 2025 के GK और GS का महत्वपूर्ण सवाल बताने जा रहा हूँ जो आपके परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है | इसके अलावा यह पोस्ट Railway, SSC, State Exams, UPSC, और Other Competetive Exams के लिए भी महत्वपूर्ण रहने वाला है तो आप इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ ले |

1) भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद समान नागरिक संहिता से संबंधित है?
- a) अनुच्छेद 44
- b) अनुच्छेद 46
- c) अनुच्छेद 43
- d) अनुच्छेद 45
2) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति की क्षमादान की शक्ति का उल्लेख है?
- a) अनुच्छेद 52
- b) अनुच्छेद 62
- c) अनुच्छेद 72
- d) अनुच्छेद 82
3) भारत की पहली सुपरफास्ट ट्रेन का नाम बताइए।
- a) शताब्दी
- b) दुरंतो
- c) डेक्कन क्वीन
- d) राजधानी एक्सप्रेस
4) रेणुका झील किस राज्य में स्थित है?
- a) उत्तर प्रदेश
- b) अरुणाचल प्रदेश
- c) हिमाचल प्रदेश
- d) मध्य प्रदेश
5) भारत के महान्यायवादी/अटॉर्नी जनरल को किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त किया जाता है?
- a) अनुच्छेद 165
- b) अनुच्छेद 76
- c) अनुच्छेद 148
- d) अनुच्छेद 153