जैसा कि आप सभी को मालूम होगा कि RPF Constable का एग्जाम 2 मार्च 2025 से चालू होने वाला है | ऐसे में में आपके लिए RPF Constable का प्रैक्टिस सेट लेकर आया हूँ जो कि आपके एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है | इस पोस्ट में जिनते भी क्वेश्चन है वो पिछले साल के पूछे गए सवाल है और आने वाले एग्जाम के संभावित सवाल है |

1) ‘सर्वेंट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी?
- a) लाला लाजपत राय
- b) बिपिन चंद्र पाल
- c) गोपाल कृष्ण गोखले
- d) भगत सिंह
2) _____ को परमाणु भौतिकी के जनक के रूप में जाना जाता है।
- a) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
- b) ओटो हैन
- c) रे टॉमलिंसन
- d) एर्ड्टमैन
3) हीराकुंड बांध किस नदी पर बना है?
- a) कावेरी
- b) गंडक
- c) महानदी
- d) बैतारानी
4) लिएंडर पेस का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है?
- a) बैडमिंटन
- b) टेनिस
- c) कसरत
- d) हॉकी
5) _______ वायुमंडल में मौजूद जलवाष्प का माप है।
- a) आर्द्रता
- b) घनत्व
- c) गुरुत्वाकर्षण
- d) वायु की गति
6) किस महाद्वीप को विस्मृत भूमि कहा जाता है?
- a) अंटार्कटिका
- b) ऑस्ट्रेलिया
- c) उत्तरी अमेरिका
- d) लैटिन अमेरिका
7) भारत में पहली बार सोने के सिक्के ___ वंश द्वारा जारी किए गए थे।
- a) चोल
- b) गुप्त
- c) कुषाण
- d) मौर्य
8) महात्मा गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस का एकमात्र वार्षिक अधिवेशन था:
- a) काकीनाडा 1923
- b) बेलगाम, 1924
- c) कराची, 1931
- d) गुवाहाटी, 1926
9) निम्नलिखित में से कौन सा द्वीप बंगाल की खाड़ी में स्थित है?
- a) अण्डमान और निकोबार
- b) दीव
- c) मीरू
- d) मिनीकॉय
10) कुचिपुड़ी नृत्य की शुरुआत भारत के किस राज्य में हुई थी?
- a) कर्नाटक
- b) महाराष्ट्र
- c) गुजरात
- d) आंध्र प्रदेश