जैसा कि आप सभी को मालूम होगा कि RPF Constable का एग्जाम 2 मार्च 2025 से चालू होने वाला है | ऐसे में में आपके लिए RPF Constable का प्रैक्टिस सेट लेकर आया हूँ जो कि आपके एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है | इस पोस्ट में जिनते भी क्वेश्चन है वो पिछले साल के पूछे गए सवाल है और आने वाले एग्जाम के संभावित सवाल है |

1) भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया था?
- a) तारापुर
- b) कुडनकुलम
- c) कैगा
- d) RAPS
2) निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद वित्त आयोग से संबंधित है?
- a) अनुच्छेद 280
- b) अनुच्छेद 270
- c) अनुच्छेद 272
- d) अनुच्छेद 275
3) अनुसूचित जाति के लिए राष्ट्रीय आयोग ________ के तहत स्थापित किया गया है।
- a) अनुच्छेद 338 A
- b) अनुच्छेद 338
- c) अनुच्छेद 339
- d) अनुच्छेद 336
4) दक्षिणी रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
- a) बैंगलोर
- b) त्रिवेंद्रम
- c) हैदराबाद
- d) चेन्नई
5) भारत के संविधान के अनुसार राज्य का राज्यपाल बनने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु क्या है?
- a) 40 वर्ष
- b) 45 वर्ष
- c) 50 वर्ष
- d) 35 वर्ष
6) राष्ट्रकूट वंश का संस्थापक कौन था?
- a) दन्तिदुर्ग
- b) सिम्हा विष्णु
- c) पुलकेशिन I
- d) सिमुका
7) ‘उकाई’ परियोजना _____में स्थित है।
- a) मध्यप्रदेश में ताप्ती नदी पर
- b) गुजरात में ताप्ती नदी पर
- c) गुजरात में साबरमती नदी पर
- d) मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी पर
8) 24वें जैन तीर्थंकर कौन थे?
- a) ऋषभदेव
- b) महावीर
- c) पार्श्वनाथ
- d) सुमतिनाथ
9) निम्नलिखित में से कौन केवल पादप कोशिकाओं में पाया जाता है?
- a) तारककाय
- b) रिक्तिका
- c) कनिका
- d) लवक
10) पेरिस किस नदी के किनारे स्थित है?
- a) टेम्स
- b) टाइबर
- c) सीन
- d) डेन्यूब