जैसा कि आप सभी को मालूम होगा कि RPF Constable का एग्जाम 2 मार्च 2025 से चालू हो चूका है| ऐसे में में आपके लिए RPF Constable का प्रैक्टिस सेट लेकर आया हूँ जो कि आपके एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है | इस पोस्ट में जिनते भी क्वेश्चन है वो पिछले साल के पूछे गए सवाल है और आने वाले एग्जाम के संभावित सवाल है |

1) विजयनगर साम्राज्य में व्यापारियों के स्थानीय समुदायों को ____ के रूप में जाना जाता था।
- a) रचावारस
- b) नारापट्टी
- c) कुदिराई चेट्टिस
- d) गजपट्टी
2) अनंतराज सागर टैंक का निर्माण ______ शासकों द्वारा किया गया था।
- a) विजयनगर
- b) मराठा
- c) पाला
- d) चोल
3) मौलवी अहमदुल्ला शाह ने हेनरी लॉरेंस के अधीन सेना को पराजित कर निम्नलिखित में से कौन सी लड़ाई लड़ी?
- a) नजफगढ़ की लड़ाई
- b) सारागढ़ी की लड़ाई
- c) चिनहाट की लड़ाई
- d) किंतूर की लड़ाई
4) राजतरंगिणी के लेखक कौन थे?
- a) सूरदास
- b) शूद्रक
- c) कल्हण
- d) कल्पका
5) भारतीय संविधान ने देवनागरी लिपि में हिंदी को संघ की राजभाषा कब घोषित किया था?
- a) 1952
- b) 1949
- c) 1955
- d) 1951
6) भारतीय संविधान की प्रस्तावना को किसने ‘भारतीय संविधान की राजनीतिक कुंडली’ के रूप में वर्णित किया?
- a) ठाकुरदास भार्गव
- b) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी
- c) एन.ए पालखीवाला
- d) भीमराव रामजी अंबेडकर
7) भारतीय संविधान की मूल प्रतियाँ किस भाषा में लिखी गई हैं?
- a) हिंदी
- b) अंग्रेजी
- c) संस्कृत
- d) हिंदी और अंग्रेजी दोनो
8) भारत के संविधान सभा की सदन-समिति के अध्यक्ष कौन थे?
- a) बी. पट्टाभि सीतारमैया
- b) ए.वी. ठक्कर
- c) जे.बी. कृपलानी
- d) के.एम. मुन्सि
9) जीवी मावलंकर भारत की संविधान सभा के ____ के अध्यक्ष थे।
- a) राष्ट्रीय ध्वज तदर्थ समिति
- b) कार्य समिति
- c) मौलिक अधिकारों, अल्पसंख्यकों और जनजातीय और बहिष्कृत क्षेत्र सलाहकार समिति
- d) व्यापार समिति आदेश
10) अनुच्छेद 48ए के तहत पर्यावरण और वन और वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण को भारत के संविधान में निम्न द्वारा शामिल किया गया है:
- a) 44वें सवैंधानिक संशोधन
- b) 42वें सवैंधानिक संशोधन
- c) पहले सवैंधानिक संशोधन
- d) 52वें सवैंधानिक संशोधन