जैसा कि आप सभी को मालूम होगा कि RPF Constable का एग्जाम 2 मार्च 2025 से चालू हो चूका है| ऐसे में में आपके लिए RPF Constable का प्रैक्टिस सेट लेकर आया हूँ जो कि आपके एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है | इस पोस्ट में जिनते भी क्वेश्चन है वो पिछले साल के पूछे गए सवाल है और आने वाले एग्जाम के संभावित सवाल है |

1) पटना, बिहार में पत्थर की मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
- a) फिरोज शाह तुगलक
- b) परवेज शाह
- c) औरंगजेब
- d) अलाउद्दीन खिलजी
2) मुगल साम्राज्य की भूमि राजस्व प्रणाली के संदर्भ में, ‘_____’ शब्द निर्धारित राशि थी।
- a) बंजर
- b) पोलाज
- c) हासिल
- d) जमा
3) बाबर को पहली बार 1530 ई. में कहां दफनाया गया था?
- a) फरगाना
- b) दिल्ली
- c) आगरा
- d) काबुल
4) अकबर ने किस वर्ष कश्मीर को मुगल साम्राज्य में मिला लिया था?
- a) 1592
- b) 1590
- c) 1586
- d) 1580
5) तुकारोई का युद्ध जिसे बजौरा के युद्ध या मुगलमार के युद्ध के रूप में भी जाना जाता है, मुगल साम्राज्य और बंगाल सल्तनत के बीच निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुआ था?
- a) 1595
- b) 1585
- c) 1532
- d) 1575
6) निम्नलिखित में से किसे शाहजहाँ द्वारा ‘सुल्तान बुलंद इकबाल’ की उपाधि दी गई थी?
- a) दारा
- b) औरंगजेब
- c) शूजा
- d) मुराद
7) शास्त्रीय भारतीय संगीत पर फ़ारसी में सर्वाधिक पुस्तकें किसके शासनकाल में लिखी गईं?
- a) शाहजहाँ
- b) जहाँगीर
- c) अकबर
- d) औरंगज़ेब
8) दक्कन में मराठों द्वारा एकत्रित भू-राजस्व का पच्चीस प्रतिशत ___ को कहा जाता था।
- a) भोग
- b) सरदेशमुखी
- c) चौथ
- d) भागा
9) निम्नलिखित में से कौन मराठा वंश के प्रसिद्ध शासक थे?
- a) पृथ्वीराज चौहान
- b) मान सिंह
- c) छत्रपति शिवाजी महाराज
- d) पोरस
10) निम्नलिखित विजयनगर शासकों में से किसने अपनी बेटी का विवाह फ़िरोज़ शाह बहमनी से किया था?
- a) देव राय द्वितीय
- b) देव राय प्रथम
- c) कृष्णदेव राय
- d) बुक्का प्रथम