आज के इस पोस्ट में हम आपको 22 February 2025 के Current Affairs के क्वेश्चन बताने जा रहा हूँ | जो आपके Railway, SSC, UPSC, और Other Competetive Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है | इसके अलावा अगर आप किसी भी प्रकार का सरकारी परीक्षा या प्राइवेट परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे तो भी आपके लिए यह पोस्ट महत्वपूर्ण है |

इस Current Affairs में महत्वपूर्ण टॉपिक मुख्य आर्थिक सलाहकार, अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस, डिजिटल लाइसेंसिंग प्रणाली, उत्तर प्रदेश राज्य का बजट, मिजोरम स्थापना दिवस, अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, नागालैंड फॉरेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) शामिल है |
1) हाल ही में भारत सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) किसे नियुक्त किया है? – वी. अनंथा नागेश्वरन
2) हाल ही में किस दिन अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस या फिर अरुणाचल प्रदेश राज्य स्थापना दिवस मनाया गया? – 20 फरवरी
3) हाल ही में कौन-सा देश चीन के बाद दुनिया का दूसरा देश बन गया है जिसने डिजिटल लाइसेंसिंग प्रणाली को अपनाया है? – भारत
4) हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य का बजट किसके द्वारा पेश किया गया है? – वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना
5) 20 फरवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कुल कितने राशि का बजट पेश किया? – 8,08,736 करोड़
6) हाल ही में मिजोरम स्थापना दिवस किस दिन मनाया गया?- 20 फरवरी
7) किस राज्य सरकार ने nPROUD ( न्यू प्रोग्राम फॉर रिमूवल ऑफ अनयूज्ड ड्रग्स ) पहल शुरू की है जिसके तहत घरों और मेडिकल स्टोर्स से ख़राब और अनुपयोगी दवाईयों को इकट्ठा करके वैज्ञानिक तरीके से नष्ट करना है? – केरल
8) अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस प्रत्येक वर्ष 21 फरवरी को मनाया जाता है लेकिन इस साल इसका थीम क्या था? – सिल्वर जुबली समारोह
9) नागालैंड फॉरेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट (NFMP) को हाल ही में किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है? – SKOCH अवार्ड
10) किसके द्वारा RBIDATA नामक एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया गया है जो भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित वृहद आर्थिक और वित्तीय डेटा तक आसान पहुंच प्रदान करता है? – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
उम्मीद करते है कि यह पोस्ट आपके एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी, धन्यवाद!