आए दिन आप देखते आ रहे होंगे कि रोजाना ट्रेन हादसा देखने को मिलता है | कभी ट्रेन आपस में टकरा जाता है तो कभी ट्रेन पटरी से ही उतर जाती है | जिसके कारण काफी संख्या में लोग घायल भी हो जाते हैं और बहुत से लोगों की मृत्यु भी हो जाती है |

जर्मनी में हुआ है ट्रेन घटना :-
रविवार को जर्मनी में एक दिल दहला देने वाली और हैरान कर देने वाली घटना घट चुकी है | ट्रेन सिग्मारिंगन से उल्म जा रही होती है तभी अचानक से ट्रेन पटरी से उतर जाती है और पलट जाती हैं | और आपको बता दे कि उसे ट्रेन में लगभग 100 से भी अधिक यात्री थे | और ट्रेन पलटने के कारण 50 से भी अधिक यात्री घायल हो चुके हैं और तीन की मौतें भी हो चुके हैं |
घायलों को पहुंचाया गया हॉस्पिटल:-
हालांकि ट्रेन हादसा होने के बाद वहां के प्रशासन के द्वारा पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है | जहां उनका अभी इलाज चल रहा है | इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं और कुछ लोगों को मामूली चोट भी आई है |
1 thought on “पटरी से उतरी ट्रेन, तीन लोगों की मौत और 50 से अधिक घायल !”